-
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh khanna) को अपनी मौत का अहसास पहले ही हो गया था। यही कारण था कि मरने से कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी आवाज में एक मैसेज रिकार्ड किया था। उन्होंने अपने करीबियों को बता दिया था कि ये मैसेज उनकी मौत के बाद बजाया जाए, ताकि वह अपने चाहने वालों को अपना अखिरी पैगाम दे सकें। काका की मौत के बाद उनका ये आखिरी मैसेज उनके बंगले आशीर्वाद में गूंज रहा था। चलिए जानें क्या था काका का ये आखिरी पैगाम?
-
2012 में अपने निधन से कुछ ही दिन पहले राजेश खन्ना ने एक ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड कर लिया था। इस मैसेज में वह अपनी दिल की कुछ अनकही बातें बोल गए थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-dimple-kapadia-rajesh-khanna-postponed-honeymoon-for-4-months-amitabh-bachchan-attended-the-party/1726021/"> शादी के बाद राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया ने 4 महीने के लिए टाल दिया था हनीमून, यूरोप में दी थी काका ने ग्रैंड पार्टी </a> )
-
काका चाहते थे कि उनके मरने के बाद ये मैसेज उनके फैंस के बीच सुनाया जाए, ताकि वह उनकी आखिरी फीलिंग्स को जान सकें।
-
काका ने वैसे तो बहुत बड़ा मैसेज रिकार्ड किया था, लेकिन उनकी मौत के बाद उनकी वो चंद लाइने ही बजाई गईं थीं, जो आज भी सुनने के बाद लोगों की आंखें भर आती हैं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dimple-kapadia-had-made-up-her-mind-to-divorce-rajesh-khanna-started-thinking-of-suicide-kaka/1716721/"> डिंपल कपाड़िया ने बना लिया था राजेश खन्ना से तलाक का मन, सुसाइड की सोचने लगे थे ‘काका’</a> )
-
काका ने रिकार्ड किए गए मैसेज में कहा था कि, मेरे प्यारे दोस्तों, भाइयों और बहनों, नॉस्टैल्जिया में रहने के लिए आदत नहीं मुझे। कुछ भी सुरक्षित नहीं है भविष्य में। हमेशा कल के बारे में सोचना पड़ता है। जो दिन बीत गए हैं उनके बारे में सोचने का कोई फायदा नहीं।
-
काका ने अंतिम शब्द अपने फैंस के लिए कहा था कि, दोस्तों आपके प्यार के लिए भी शुक्रिया। आपने प्यार दिया। मेरे लिए वक्त निकाला। मेरी फिल्मी देखीं। अभिनय को सराहा। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। आप सभी को थैंक यू और मेरा बहुत-बहुत सलाम। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-relationship-anju-mahendru-tina-ambani-affair-spoils-kaka-marriage-life/1725210/"> डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना संग शादी पर कहा था- विवाह करते ही काफूर हो गई थीं सारी खुशियां</a> )
-
राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी अंदाज में ये चंद लाइने अपने फैंस के नाम बोली थीं। काका अपने अंतिम दिनों में गिरते स्टारडम और बीमारी से टूट चुके थे, लेकिन जाते-जाते उन्होंने एक बार फिर से अपने फैंस के अंदर जगह बना ली थी।
-
बता दें 18 जुलाई 2012 को सुपरस्टार राजेश खन्ना का निधन हो गया था। तब वह 69 वर्ष के थे। (All Photos: Social Media)
